कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से सेंसेक्स 1,300 अंक गिरा, निफ्टी 14,300 से नीचे | Sensex drops 1,300 points, Nifty below 14,300 as Corona epidemic outbreak swells

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से सेंसेक्स 1,300 अंक गिरा, निफ्टी 14,300 से नीचे

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से सेंसेक्स 1,300 अंक गिरा, निफ्टी 14,300 से नीचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : April 19, 2021/4:46 am IST

मुंबई, 19 अप्रैल (भाषा) देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गई और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 1,300 अंकों से अधिक की गिरावट आई।

Read More News: बंद कर दो कोरोना मरीजों को अटेंड करना या अपनी गारंटी पर भेज दो घर…डॉक्टरों की समस्या सुनकर मंत्रीजी ने दी नसीहत

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,318.21 अंक या 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 47,513.82 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 394.90 अंक या 2.70 प्रतिशत टूटकर 14,222.95 पर आ गया।

सेंसेक्स के सभी शेयर लाल रंग में थे और बजाज ऑटो में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।

Read More News: हम हैं न क्यों टेंशन लेते हो…रेमडेसिवीर दिला देंगे…बस कुछ पैसे एक्सट्रा लगेगा, 47 हजार लेकर युवाओं ने थमा दिया नकली इंजेक्शन

पिछले सत्र में सेंसेक्स 28.35 अंक या 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,832.03 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 36.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 14,617.85 पर रहा।

Read More News: कैसे हुई 863 रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी? पता लगाने में नकाम पुलिस और अस्पताल प्रबंधन

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 437.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 2,73,810 नए मामने सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,50,61,919 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा 1,619 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई।

Read More News:  राजधानी में मौत का अस्पताल ! पल भर में हो गया अमंगल…5 मौत .. जिम्मेदार कौन?

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।