CM भूपेश बघेल की इच्छानुसार रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे सघन वृक्ष, नदियों का कटाव रोकने बनेगी कार्ययोजना, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश | As per the wish of Chief Minister Bhupesh Baghel, dense trees will be planted on both sides of the road from Raipur to Bastar

CM भूपेश बघेल की इच्छानुसार रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे सघन वृक्ष, नदियों का कटाव रोकने बनेगी कार्ययोजना, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

CM भूपेश बघेल की इच्छानुसार रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे सघन वृक्ष, नदियों का कटाव रोकने बनेगी कार्ययोजना, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 2, 2020/4:56 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पिछले दिनों वन विभाग की बैठक लेकर रायपुर से बस्तर तक 300 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर छायादार और फलदार पौधों के सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राज्य की पांच नदियों शिवनाथ, खारून, इंद्रावती, हसदेव तथा अरपा नदियों के दोनों ओर तटों पर जहां पानी का कटाव हो रहा है, वहां सीमांकन कराकर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: फ्लाई पास्ट कर कोरोना योद्धाओं को सलाम करेगी भारतीय सेना, रविवार सुबह कोविड हॉस्पिटल पर होगी पुष्पवर्षा

इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने वन विभाग के प्रमुख सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री के इच्छानुसार दिए गए निर्देशों पर जल्द अमल करते हुए समय-सीमा में काम पूरा किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि वन विभाग को राजधानी रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर 300 किलोमीटर के पथ मार्ग में छायादार तथा फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण हेतु आवश्यक तैयारियां की जाए।

ये भी पढ़ें:मजदूरों ने किया मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम, प्रशासन द्वारा दी जा रही समझाइश

इसी तरह प्रदेश की पांच नदियों शिवनाथ, खारून, इंद्रावती, हसदेव तथा अरपा नदियों के दोनों ओर तटों पर जहां पानी का कटाव हो रहा है, वहां सीमांकन कराकर एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कैम्पा अथवा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मद के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जाए। नरवा (नाला) में जहां आवश्यक हो, वहां वृक्षारोपण किया जाए।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंटवार्ता का आकाशवाणी पर प्रसारण, 3 मई क…

मुख्य सचिव ने कहा है कि स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामानों जैसे- गोठानों से तैयार किया गया वर्मी कम्पोस्ट खाद, समस्त ट्री-गार्ड, सीमेंट पोल तथा चैनलिंग फेंसिंग आदि की शत्-प्रतिशत खरीदी वन विभाग द्वारा की जाए।