CM भूपेश बघेल की इच्छानुसार रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे सघन वृक्ष, नदियों का कटाव रोकने बनेगी कार्ययोजना, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

CM भूपेश बघेल की इच्छानुसार रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे सघन वृक्ष, नदियों का कटाव रोकने बनेगी कार्ययोजना, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

CM भूपेश बघेल की इच्छानुसार रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे सघन वृक्ष, नदियों का कटाव रोकने बनेगी कार्ययोजना, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: May 2, 2020 4:56 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पिछले दिनों वन विभाग की बैठक लेकर रायपुर से बस्तर तक 300 किलोमीटर सड़क के दोनों ओर छायादार और फलदार पौधों के सघन वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राज्य की पांच नदियों शिवनाथ, खारून, इंद्रावती, हसदेव तथा अरपा नदियों के दोनों ओर तटों पर जहां पानी का कटाव हो रहा है, वहां सीमांकन कराकर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: फ्लाई पास्ट कर कोरोना योद्धाओं को सलाम करेगी भारतीय सेना, रविवार सुबह कोविड हॉस्पिटल पर होगी पुष्पवर्षा

इस संबंध में मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने वन विभाग के प्रमुख सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री के इच्छानुसार दिए गए निर्देशों पर जल्द अमल करते हुए समय-सीमा में काम पूरा किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि वन विभाग को राजधानी रायपुर से बस्तर तक सड़क के दोनों ओर 300 किलोमीटर के पथ मार्ग में छायादार तथा फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण हेतु आवश्यक तैयारियां की जाए।

 ⁠

ये भी पढ़ें:मजदूरों ने किया मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम, प्रशासन द्वारा दी जा रही समझाइश

इसी तरह प्रदेश की पांच नदियों शिवनाथ, खारून, इंद्रावती, हसदेव तथा अरपा नदियों के दोनों ओर तटों पर जहां पानी का कटाव हो रहा है, वहां सीमांकन कराकर एक सप्ताह में कार्ययोजना तैयार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कैम्पा अथवा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मद के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जाए। नरवा (नाला) में जहां आवश्यक हो, वहां वृक्षारोपण किया जाए।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंटवार्ता का आकाशवाणी पर प्रसारण, 3 मई क…

मुख्य सचिव ने कहा है कि स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामानों जैसे- गोठानों से तैयार किया गया वर्मी कम्पोस्ट खाद, समस्त ट्री-गार्ड, सीमेंट पोल तथा चैनलिंग फेंसिंग आदि की शत्-प्रतिशत खरीदी वन विभाग द्वारा की जाए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com