शराब दुकानों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने में जुटा आबकारी विभाग

शराब दुकानों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने में जुटा आबकारी विभाग

  •  
  • Publish Date - October 20, 2018 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

इंदौर। शराब चुनाव को प्रभावित करने में खासा अहम रोल अदा करती हैऐसे में अब आबकारी विभाग ने शराब दुकानों से मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का अनूठा रास्ता इख्तियार किया हैहां एक ओर चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियां वोट पाने के लिए तरह-तरह के उपक्रम रचती हैआबकारी विभाग इस बात से भलीभांति परिचित हैऐसे में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कई जगह ऐसे पोस्टर चस्पा किए हैं, जिस पर नजर पड़ने के बाद लोग उसको पढ़ने के लिए एक बार जरूर रुकेंगे

इंदौर में आबकारी विभाग ने कई जगहों पर इस तरह के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं, जो होने वाले वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के द्वारा दिए गए प्रलोभन से जागरूक करेंगे इस पोस्टरों पर लिखा है कि जो बांटे, दारू, साड़ी नोट, उनको कभी न देंगे नोटप्रशासन निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है

यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत दरोगा और महिला वकील ने रेस्टोरेंट में किया हंगामा, देखिए वीडियो 

दरअसल आबकारी की यह पहल अनूठी इसलिए है ताकि सभी शराब ठेकेदारों को आचार संहिता के मद्देनजर जरुरी निर्देश मिल सकेजिले के सहायक आबकारी आयुक्त आलोक कुमार खरे के मुताबि फिल्ड स्टॉफ को मोटिवेट करने से लेकर ठेकेदारों को निर्वाचन के समय सावधानी बरतने के निर्देश दे दिए हैठेकेदारों को बता दिया गया है कि वो अपनी दुकान को चुनाव के प्रचार का जरिया न बनने दे साथ ही बल्क पर्चेस से दूरी बना कर रखेशराब दुकानों को मतदाता को जागरूक करने के लिए लिखा है कि जो बांटे दारू साड़ी नोट उन्हे कभी न देंगे वोट, जैसे स्लोगन बनाए जा रहे है

वेब डेस्क, IBC24