बसपा के करटामी बुधराम ने मनीष कुंजाम पर लगाया धमकी देने का आरोप,बताया जान का खतरा
बसपा के करटामी बुधराम ने मनीष कुंजाम पर लगाया धमकी देने का आरोप,बताया जान का खतरा
सुकमा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कोन्टा से बसपा प्रत्याशी करटामी बुधराम ने मनीष कुंजाम पर धमकी देने का आरोप लगाया है। बुधराम ने कहा कि मनीष कुंजाम ने फोन कर उनसे गाली-गलौज करत हुए धमकी दी है। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि मनीष कुंजाम की धमकी से मुझे जान का खतरा है।
उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जोगी कांग्रेस से समझौता किया है। इस समझौते के बाद जोगी कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने बस्तर की दो सीटों पर सीपीआई को समर्थन देने की बात कही थी। इन दो सीटों में बस्तर की कोन्टा सीट भी शामिल है, जहां से सीपीआई के मनीष कुंजाम और बसपा के करटामी बुधराम मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरु की नामांकन प्रक्रिया, देखिए वीडियो
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। इसक तहत पहले चरण में 12 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



