चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, तीन किलो सोने के गहनों के साथ शख्स गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, तीन किलो सोने के गहनों के साथ शख्स गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता, तीन किलो सोने के गहनों के साथ शख्स गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: November 4, 2018 11:04 am IST

ग्वालियर झांसी से आगरा जा रहे एक शख्स को 3 किलो सोने के गहनों के साथ पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि वो आगरा के ज्वैलर्स का एजेंट है।

पढ़ें-थरुर ने मोदी पर कसा तंज, बताया सफेद घोड़े पर हाथ में तलवार लेकर बैठा हीरो

लेकिन वह पुलिस को कोई सोने के गहनों का बिल नहीं दे पाया। वहीं उसने बताया कि वो गहने लेकर झांसी बेचने के लिए गया था और एक किलो सोने के गहने बेचकर  वापस आगरा लौट रहा था। 

पढ़ें- राजस्थान में चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैश के साथ सोना और 3 क्विंटल चांदी बरामद

वहीं पुलिस ने गहनों को जब्त कर लिया है और शख्स को हिरासत में लेकर उसके बताने के आधार पर जांच में जुट गई है। बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव में काले धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए शहर की नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही है। वाहनों की फिजिकल पड़ताल के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक वर्मा और एसपी नवनीत भसीन ने एफएसटी का गठन किया है। पूरे शहर में भी चेकिंग प्वॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 

लेखक के बारे में