Women Trafficking: बस्तर की युवतियों को ले जा रहे थे आगरा! हिन्दूवादी संगठनों ने स्टेशन में किया बवाल, 2 दो महिला समेत 3 पर मामला दर्ज

Durg women trafficking: दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली थी कि बस्तर की तीन युवतियों को हमसफर एक्सप्रेस से आगरा भेजा जा रहा है। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे

Women Trafficking: बस्तर की युवतियों को ले जा रहे थे आगरा! हिन्दूवादी संगठनों ने स्टेशन में किया बवाल, 2 दो महिला समेत 3 पर मामला दर्ज

Durg women trafficking, iamage source: ibc24


Reported By: Akash Rao,
Modified Date: July 25, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: July 25, 2025 6:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2 मिशनरी सिस्टर और युवक के खिलाफ मामला दर्ज
  • बस्तर क्षेत्र के 3 युवतियों को ले जाने का था आरोप
  • परिजनों के बिना सहमति के ले जा रहा था आगरा
  • सुबह से ही हिन्दूवादी संगठनों ने लगाया था आरोप

दुर्ग: Durg women trafficking, दुर्ग रेलवे स्टेशन में वूमेन ट्रैफिकिंग का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने आज तीन लोगों को पकड़वाने में सफलता प्राप्त की है। तीनों युवतियों और परिजनों के बयान के आधार पर जीआरपी पुलिस ने इस मामले में जांच उपरांत मानव तस्करी का अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय तो वहीं युवतियों को सखी सेंटर भिजवा दिया है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन में आज दिनभर बजरंग दल और ईसाई मिशनरियों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली थी कि बस्तर की तीन युवतियों को हमसफर एक्सप्रेस से आगरा भेजा जा रहा है। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे, रेलवे पुलिस ने प्रीति मैरी, वंदना फ्रांसिस सहित सुखमन मंडावी को हिरासत में लेकर युवतियों के संबंध में जानकारी मांगी। लेकिन वे लोग सही जानकारी नहीं दे पा रहे थे।

बस्तर क्षेत्र के 3 युवतियों को ले जाने का था आरोप

रेलवे पुलिस ने नारायणपुर जिला पुलिस से भी संपर्क किया। कुछ देर बाद दुर्ग के ईसाई मशीनरी के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। इसके बाद तनाव और भी बढ़ गया। युवतियों का जब बयान लिया गया। तो सभी युवतियां ने इस बात की जानकारी दी कि उन्हें अच्छी नौकरी का लालच देकर आगरा ले जाया जा रहा था। सभी युवतियां हिंदू धर्म से हैं, इनमें एक युवती नारायणपुर क्षेत्र और दो युवती ओरछा क्षेत्र की है।

 ⁠

2 मिशनरी सिस्टर और युवक के खिलाफ मामला दर्ज

युवतियों के बयान के बाद जीआरपी पुलिस ने मामले में मानव तस्करी की धारा के तहत प्रीति मैरी,वंदना फ्रांसिस और सुखमन मंडावी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बजरंग दल के दुर्ग जिला संयोजक रवि निगम का कहना है कि लगातार ईसाई मिशनरियां हिंदुओं को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रही है। लेकिन आज उन्हे इस बात की जानकारी हुई की, कुछ युवतियों की मानव तस्करी की जा रही है।तो वे भी अपने सहयोगियों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर जब वस्तु स्थिति का जायजा लिया।

जहां यह बात स्पष्ट हुई, कि वाकई में दो नन (मिशनरी सिस्टर)और मिशनरी से जुड़े एक युवक के द्वारा तीन युवतियों को आगरा ले जा रहा था। इधर ईसाई मिशनरी से जुड़े एम जोराथन जॉन का आरोप है, कि राजनीतिक दबाव के कारण उनके चर्च के दो नन के खिलाफ झूठी मानव तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।जिसके कारण वे लोग अब न्यायालय की शरण में जाएंगे।

सुबह से ही हिन्दूवादी संगठनों ने लगाया था आरोप

इधर बजरंग दल की शिकायत पर जीआरपी थाना के द्वारा मामले में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।जीआरपी थाना के प्रभारी राजकुमार बोरझा का कहना है, कि युवतियों के बयान पर ही यह कार्रवाई की गई है। दुर्ग जिले में ईसाई मिशनरी और हिंदू संगठनों के बीच लगातार विवाद देखने को मिल रहा है। लेकिन मानव तस्करी का यह जिले का पहला मामला है। जिसके कारण अब पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर अपनी जांच को शुरू कर दिया है।

read more: Dhar Suicide Case: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी। 3 महिला समेत 6 लोग Arrest। परिजन ने लगाई न्याय की

read more:  Gariaband News आदिवासी कन्या आश्रम में शिक्षिका ने बच्चों के साथ की मारपीट, अब आदिवासी समाज में आक्रो


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com