धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की कोशिश

धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की कोशिश

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

हमीरपुर (उप्र), एक मार्च (भाषा)हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में सोमवार को एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या करने की कोशिश की है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भरुआ सुमेरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, ‘सोमवार सुबह करीब सात बजे कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मुहल्ले के रहने वाले महेश नामक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर अपनी पत्नी काजल (36) की हत्या करने की कोशिश की है।’

उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्जकर आरोपी महेश की तलाश की जा रही है।

सिंह के मुताबिक, ‘दोनों पहले से शादीशुदा थे और बाद में एक-दूसरे से प्रेम विवाह किया था।’’

भाषा सं जफर सुरभि धीरज

धीरज