Couple Viral Video/Image Source: Sachin Gupta X Handle
गाजियाबाद: Couple Viral Video: यूपी के गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवाओं और स्थानीय लोगों के बीच विवाद दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो लगभग डेढ़ मिनट लंबा है। इसमें एक युवती और युवक रेस्टोरेंट के केबिन से बाहर आते दिख रहे हैं।
वीडियो में यह भी देखा गया कि कुछ लोग युवक पर हाथ उठाते हुए उसे पीटते हैं। वीडियो में युवती अर्द्धनग्न अवस्था में दिखाई गई जबकि युवक पूरी तरह से कपड़े पहने हुए हैं। वीडियो में उपस्थित लोग युवती को वापस कमरे में भेजते दिखाई दे रहे हैं और युवक से आधार कार्ड की मांग कर रहे हैं। युवक खुद को लक्ष्य बताते रहे। वीडियो की इस घटना की पुष्टि स्थानीय पुलिस या मीडिया रिपोर्ट्स ने अभी तक नहीं की है।
Couple Viral Video: सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। कुछ लोग युवती और युवक की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए घटना की निंदा कर रहे हैं जबकि अन्य लोग इस पर विवादास्पद टिप्पणियां कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों एवं वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
गाजियाबाद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एक रेस्टोरेंट में घुसे। केबिन से लड़का–लड़की को बाहर निकाल लाए। लड़की अंडर गारमेंट्स में थी, फिर भी उसको हाथ पकड़कर बाहर खींच लाए। लड़के ने अपना नाम लक्ष्य बताया फिर भी उससे आधार कार्ड मांगते रहे।@Uppolice @AjaiBhadauriya @devkumarmisra pic.twitter.com/smCF1UFRth
— Shahid सैफ़ी नोएडा Founder/ President THT (@Shahid18426671) December 30, 2025