फिरोजाबाद में रहस्यमय परिस्थितियों में बच्ची लापता

फिरोजाबाद में रहस्यमय परिस्थितियों में बच्ची लापता

फिरोजाबाद में रहस्यमय परिस्थितियों में बच्ची लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: March 9, 2021 9:09 am IST

फिरोजाबाद (उप्र), नौ मार्च (भाषा) फिरोजाबाद जनपद के नगला सेंदलाल गांव में मंगलवार सुबह घर से बाहर निकली छह वर्षीय बच्ची रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई।

परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस बीच बालिका के मकान पर एक पोस्टर लगा हुआ दिखा जिसमें बालिका की बहन से शादी का प्रस्ताव नहीं मानने पर उसके अपहरण की धमकी दी गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद बलदेव सिंह ने परिजनों से बातचीत कर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया, ‘‘छह वर्षीय बालिका मंगलवार सुबह अपने घर से बाहर निकली थी, तभी वह लापता हो गई। पोस्टर के बारे में पुलिस तहकीकात में जुटी है।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शादीशुदा पवन नाम का युवक बालिका की बहन से शादी करना चाहता है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है।

पोस्टर लिखने वाले और लगाने वाले व्यक्ति के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में