सरकारी कार्यालयों मे मनाई जाएगी बाल ठाकरे और उनके पिता की जयंती

सरकारी कार्यालयों मे मनाई जाएगी बाल ठाकरे और उनके पिता की जयंती

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे तथा उनके पिता केशव सीताराम ठाकरे के नामों को उन प्रतिष्ठित हस्तियों की सूची में शामिल कर लिया, जिनकी सरकारी कार्यालयों में जयंती मनाई जाती है।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने बृहस्पतिवार को सरकारी प्रस्ताव (जीआर) जारी किया जिसमें चार नामों को शामिल कर संशोधित सूची जारी की गई है।

इसके अनुसार सरकारी कार्यालयों में 23 जनवरी को बाल ठाकरे की जयंती मनाई जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास है।

बाल ठाकरे के पिता केशव सीताराम ठाकरे को उनके सुधारवादी विचारों और धार्मिक रूढ़िवादिता की कटु आलोचना के लिए प्रबोधनकर (सुधारक) के रूप में भी जाना जाता है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल