बैंक से 6.80 लाख रूपये की लूट

बैंक से 6.80 लाख रूपये की लूट

बैंक से 6.80 लाख रूपये की लूट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: July 8, 2021 12:59 pm IST

मुजफ्फरपुर, आठ जुलाई (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा से अपराधियों ने बृहस्पतिवार को 6.80 लाख रूपये लूट लिए ।

सरैया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी खंगाले जाने के साथ वारदात के समय बैंक में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सरैया के रेपुरा बाजार स्थित शाखा में प्रतिनियुक्त चौकीदार को अपराधियों ने हथियारों के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद गोलीबारी करते हुए फरार हो गए। अपराधियों की संख्या छह थी।

 ⁠

अपराधी दो मोटरसाइकिल से आए थे और उन लोगों ने मास्क एवं हेलमेट पहन रखा था।

भाषा स0 अनवर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में