रायपुर के कलेक्टर गार्डन में ‘बापू की कुटिया’ का शुभारंभ
रायपुर के कलेक्टर गार्डन में 'बापू की कुटिया' का शुभारंभ
रायपुर। सीएम रमन सिंह ने आज सुबह कलेक्टर गार्डन में ‘बापू की कुटिया’ का शुभारंभ किया. बुजुर्गों के लिए 50 बापू कुटिया का निर्माण किया जाएगा. बापू की कुटिया में बुजुर्गों के बैठने, के साथ टीवी, अखबार की व्यवस्था होगी.
HCM @DrRamanSingh‘s agenda highlights for today pic.twitter.com/ndZQ3DrKZ5
— DPR Chhattisgarh (@DPRChhattisgarh) January 27, 2018
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बस नदी में गिरने से 13 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के समाजसेवी गणेश दामोदर बापट को पद्मश्री सम्मान, CM रमन ने दी शुभकामनाएं
रायपुर के 50 स्थानों पर करीब 6.76 करोड़ रुपए की लागत से बापू की कुटिया का निर्माण किया जा रहा है, यहां वृद्धजनों के एकाकीपन को दूर करने के लिए मनोरंजन की सभी संसाधन होंगे। देश में अपने आप में यहा पहला कांसेप्ट होगा, जिसे बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- राजपथ में दिखा छत्तीसगढ़ का गौरव, झांकी में 300 ईसा पूर्व नाट्यशाला की झलक
बापू की कुटिया में बुजुर्ग आराम से दो-चार घंटा बिता सकते है पत्र-पत्रिकाओं से रोज की खबरों से अपडेट हो सकते हैं। वहीं, उनके लिए कुटिया में गेम एवं मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध रहेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



