उपचुनाव से पहले 25 सरपंच 50 पंच सहित 350 लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और प्रेमसाय टेकाम रहे उपस्थित
उपचुनाव से पहले 25 सरपंच 50 पंच सहित 350 लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता, मंत्री जयसिंह अग्रवाल और प्रेमसाय टेकाम रहे उपस्थित
पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है, राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी पूर्व सीएम अजीत जोगी के गढ़ रहे मरवाही विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है, कांग्रेस का प्रयास है कि अजीत जोगी के बाद अब किसी भी तरह से यह सीट कांग्रेस के खाते में जाए।
ये भी पढ़ें:JEE-NEET परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने मंत्री अमजीत सिंह भगत ने सुप्रीम कोर्ट में…
इसी प्रयास की कड़ी में आज प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पेंड्रा पहुंचे यहां पर मंत्री द्वय ने ग्रामीण क्षेत्रों के 25 सरपंच 50 पंच सहित 350 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
ये भी पढ़ें: बिना परीक्षा पास नहीं किए जाएंगे छात्र, सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के …
बता दें कि यह सीट अजीत जोगी के असामयिक निधन के बाद खाली हुई है, जहां जल्द ही उपचुनाव होना है, ऐसे में कांग्रेस भाजपा समेत जेसीसीजे भी मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:उपचुनाव : मरवाही में तैयारी तेज, तीन मंत्री करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

Facebook



