बंगाल में संक्रमण की दर ज्यादा है, वहां से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराएं : नीतिश ने अधिकारियों से कहा | Bengal has a high rate of infection, get all passengers coming from there checked: Nitish asks officials

बंगाल में संक्रमण की दर ज्यादा है, वहां से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराएं : नीतिश ने अधिकारियों से कहा

बंगाल में संक्रमण की दर ज्यादा है, वहां से आने वाले सभी यात्रियों की जांच कराएं : नीतिश ने अधिकारियों से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : May 25, 2021/7:01 pm IST

पटना, 25 मई (भाषा) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में महामारी की मौजूदा स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए मंगलवार को अधिकारियों से कहा कि पश्चिम बंगाल में संक्रमण की दर बहुत ज्यादा है और वहां से बस/ट्रेन सहित सार्वजनिक परिवहन से आने वाले सभी लोगों की अनिवार्य जांच करायी जाए।

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन हुई इस बैठक में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन नमूनों की जांच की संख्या बढ़ाने की जरुरत है, खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से जांच करने की जरुरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पायी जा रही है, उनपर विशेष नजर रखें, संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएं और जरुरत होने पर घर-घर जाकर सर्वेक्षण करें।

उन्होंने कहा, सुनिश्चित करें कि गृह-पृथकवास में रहने वाले मरीजों को दवा और उनकी देखरेख में कोई दिक्कत ना हो।

उन्होंने कहा कि कोविड से मरने वालों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली अनुग्रह राशि अवश्य उपलब्ध करायें।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers