सेक्टर-9 अस्पताल का ब्लड बैंक 4 जून से होगा शुरू, 120 दिनों के लिए सस्पेंड था लाइसेंस
सेक्टर-9 अस्पताल का ब्लड बैंक 4 जून से होगा शुरू, 120 दिनों के लिए सस्पेंड था लाइसेंस
भिलाई। भिलाई के सेक्टर नाइन अस्पताल का ब्लड बैंक एक महीने बाद फिर से चार जून को शुरू हो जाएगा। राज्य सरकार ने इसके आदेश दे दिए हैं। ब्लड बैंक के पिछले एक महीने से बंद होने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। वहीं कई ऑपरेशन भी टाल दिए गए थे और गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ रहा था।
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में भी स्वाइन फ्लू वायरस सक्रिय, 5 मरीज पॉजिटिव मिले
दरअसल, 28 अप्रैल को संक्रमित खून चढ़ाने और अन्य तकनीकी खामियों के चलते छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं औषधि विभाग ने सेक्टर-9 अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस 120 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। ये मामला हाईकोर्ट भी गया था, जिसके बाद मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के प्रयास से दोबारा ब्लड बैंक का लाइसेंस जारी करने का आदेश हुआ है।
ये भी पढ़ें-जीरम हमले के 5 बरस, लाल आतंक की बर्बरता का जख्म आज भी ताजा
120 दिनों के लिए सस्पेंड किए गए लाइसेंस को 30 दिनों के लिए प्रभावी बताया गया है, यानी चार जून को सेक्टर नाइन अस्पताल का ब्लड बैंक शुरू हो जाएगा। इस्पात श्रमिक मंच और लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



