भूपेश बघेल ने ACB चीफ मुकेश गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप
भूपेश बघेल ने ACB चीफ मुकेश गुप्ता पर लगाए गंभीर आरोप
भिलाई में जमीन घोटाले में आपराधिक मामले का सामना कर रहे छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए दुर्ग जिले में एसपी रहते हुए साडा के तत्कालीन सदस्य रहे ACB और EOW के मुखिया मुकेश गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन पर पद का दुरूपयोग कर गैर कानूनी तरीके से प्लॉट हथियाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि उनके पास मुकेश गुप्ता के खिलाफ पद का दुरूपयोग करने के पर्याप्त प्रमाण हैं, लिहाजा उनके खिलाफ EOW में अपराध दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद ACB और EOW के मुखिया हैं, ऐसे में उनके खिलाफ अपराध दर्ज नहीं हो सकता, लिहाजा उन्हें तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए।भूपेश बघेल ने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को पत्र भी लिखेंगे। ADGP मुकेश गुप्ता ने भूपेश बघेल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप तथ्यहीन और निराधार हैं। मुकेश गुप्ता ने कहा कि उनके साडा सदस्य रहते हुए आबंटित हुए प्लॉट का आबंटन पूरी तरह वैधानिक है। सदस्य होने के नाते सभी सदस्यों को रियायती दरों पर प्लॉट आबंटित हुए थे और यही नियम था।

Facebook



