भूपेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को, शराब ,चांवल से लेकर बिजली पर होगी चर्चा

भूपेश कैबिनेट की बैठक सोमवार को, शराब ,चांवल से लेकर बिजली पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 20, 2019 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार इन दिनों आय दिन मीटिंग आयोजित कर नए नए फैसले लेने में व्यस्त है। इसी के चलते भूपेश कैबिनेट सोमवार को मंत्रालय में अहम बैठक लेने जा रही है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के 26 जनवरी के भाषण चर्चा होगी साथ ही बजट को लेकर मंत्रियों की राय भी ली जाएगी।

ये भी पढ़ें – नक्सलियों का भय दिखाकर राहगीरों से लूट, बालाघाट से बैहर जाने वाली रोड में दहशत

सूत्रों का यह भी कहना है कि विभागीय वित्तीय स्थिति के अनुसार बजट को लेकर रूपरेखा तय की जाएगी। खनिज,ऊर्जा, जनसम्पर्क और दूसरे विभागों की समीक्षा बैठक में लिए निर्णयों के संबंध में चर्चा होगी। वहीं रवि फसल के लिए पानी देने के निर्णय के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि चुनावी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने की दिशा में बिजली बिल हाफ करने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। इसी के साथ शराब बंदी के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में रखे जाने वाले नामों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को 35 किलो चांवल देने की घोषणा पर भी मुहर लग सकती है ।