सरकारी गेहूं खरीद में बड़ा घोटाला, बोरियों से निकल रहे रेत, गिट्टी और पत्थर

सरकारी गेहूं खरीद में बड़ा घोटाला, बोरियों से निकल रहे रेत, गिट्टी और पत्थर

सरकारी गेहूं खरीद में बड़ा घोटाला, बोरियों से निकल रहे रेत, गिट्टी और पत्थर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: May 14, 2017 6:40 am IST

नरसिहपुर जिले की गाडरवारा तहसील छेत्र में की जा रही किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बड़े घोटाले होने की आशंका है दरअसल खरीदी केन्दों से जो गेहूं खरीदकर वेयर हाउसों में भंडारण के लिए भेजा जा रहा हे उनमे रेत,गिट्टी,और दस दस किलो वजन के पत्थर निकल रहे हे यही नही हर एक बोरी में पाच किलो गेहूं कम भी निकल रहा हे यह मिलावट खरीदी केन्द्रों में की जा रही थी मामले का खुलासा वेयर हाउस के मालिक ने किया वेयर हाउस के मालिक देवेन्द्र पटेल ने मामले की जानकारी सभी जिम्मेदारो को दी एस डी एम ने वेयर हाउस जाकर पंचनामा तेयार कर जाच शुरू की वेयर हाउस मालिक देवेेन्द्र पटेल ने मामले की उच्चस्तरीय जाच कराते हुए दोषियों पर कार्यवाही करने की भी मांग की साथ उन्होंने जिला कलेक्टर से लेकर विधायक मार्केटिंग सोसायटी सहित सभी जिम्मेदारो पर गम्भीर आरोप लगाये पटेल के मुताबिक इसमे लाखांे के घुटाला होने की उम्मीद जताई जा रही है।

गोरतलब हो की गाडरवारा तहसील छेत्र में गेहू खरीदी के लिए 28 सेंटर बनाये गये जिनमे अभी तक 3 लाख 44 हजार 484 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका जिसमे 3 लाख 28 हजार 394 क्विंटल गेहूं का परिवहन कर वेयर हाउसों में भेजा जा चुका हे यदि अनुमान लगाया जाए की एक क्विंटल गेहूं में 20 किलो गेहूं की हेराफेरी की गयी तो लाखो टन गेहूं में कितना बडी गडबडी की गयी होगी हांलाकि यह जांच के बाद ही साफ हो पायेगा बरहाल जो गेहूं वेयर हाउसों में रखा जा रहा बो गरीबो को बाटा जाना हे ये से में इतनी बड़ी मिलावट से उनके स्वास्थ पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह भी सोचनीय विषय है।

 

 ⁠


लेखक के बारे में