बिहार के पुलिस महानिदेशक ने लिया वीआरएस, चुनाव लड़ने की संभावना | Bihar DGP takes VRS, likely to contest elections

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने लिया वीआरएस, चुनाव लड़ने की संभावना

बिहार के पुलिस महानिदेशक ने लिया वीआरएस, चुनाव लड़ने की संभावना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : September 22, 2020/7:31 pm IST

पटना, 22 सितंबर (भाषा) बिहार विधानसभा के लिये आसन्न चुनाव से ठीक पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली । गृह विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

बिहार के गृह विभाग द्वारा मंगलवार की देर शाम जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यपाल फागू चौहान ने पांडेय के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने पीटीआई—भाषा को बताया कि भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसके सिंघल को बिहार के पुलिस महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सिंघल वर्तमान में महानिदेशक (होमगार्ड्स) के पद तैनात हैं ।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडेय आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

पांडेय हाल में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार के नीतीश कुमार सरकार पर हमले को लेकर बिहार सरकार के बचाव के लिए सुर्खियों में रहे थे।

गुप्तेश्वर पांडेय ने 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले ली थी, लेकिन बाद में राज्य सरकार ने उनकी वीआरएस याचिका स्वीकार नहीं की और उन्हें पुलिस सेवा में बहाल कर दिया था।

भाषा अनवर

रंजन

रंजन

 
Flowers