बिहार: अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत, तीन घायल

बिहार: अलग-अलग सड़क हादसे में चार की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - March 29, 2021 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

कटिहार, 29 मार्च (भाषा) बिहार के कटिहार जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में सोमवार को चार लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए।

कटिहार जिला के पोठिया पुलिस चौकी अंतर्गत डुमर खोटा गांव के समीप सोमवार को दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

कटिहार सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि इस हादसे में मरने वाले और जख्मी हुए लोगों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों का समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिये उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इससे पूर्व सोमवार सुबह कटिहार जिले के मनिहारी-अमदाबाद मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

भाषा सं अनवर शफीक