Dhamtari news
Police Jawan Suicide: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक पुलिस जवान ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी।
Police Jawan Suicide: जवान नकुल ध्रुव ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, जबकि इस कदम के पीछे का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है।
Police Jawan Suicide: जानकारी के अनुसार, नकुल ध्रुव रुद्री पुलिस लाइन में पदस्थ थे और अर्जुनी थाना क्षेत्र से जुड़े हुए थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लिया गया है।
Police Jawan Suicide: अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस परिवार और सहयोगियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता की जानकारी नहीं मिली है।