Student Fake Drug Case: टॉपर छात्र पर झूठा ड्रग केस का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने किया किडनैप, एसपी विनोद मीणा ने खुद माना कि…

मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के एक बारहवीं के टॉपर छात्र को चलती बस से पकड़कर ड्रग तस्करी के फर्जी मामले में आरोपी बनाए जाने की सुनवाई आज इंदौर हाईकोर्ट में हुई।

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 06:05 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 06:06 PM IST

mandsaur news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंदसौर के टॉपर छात्र पर झूठा केस
  • कोर्ट में एसपी विनोद मीणा पेश हुए
  • छह पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

Student Fake Drug Case: मंदसौर: मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के एक बारहवीं के टॉपर छात्र को चलती बस से पकड़कर ड्रग तस्करी के फर्जी मामले में आरोपी बनाए जाने की सुनवाई आज इंदौर हाईकोर्ट में हुई।

कोर्ट में एसपी विनोद मीणा पेश हुए

इस मामले में पाँच दिसंबर को सोहनलाल नामक व्यक्ति की ओर से याचिका दायर की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने छात्र को बस से अवैध तरीके से उतारकर किडनैप किया और शाम को 2.7 किलो अफीम बरामद दिखाकर उस पर झूठा केस दर्ज किया, इस मामले में मंदसौर एस पी विनोद मीणा के बयानों के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

छह पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मंदसौर जिले के एसपी विनोद मीणा को उपस्थित होने के आदेश दिए थे। जहां एसपी मीणा आज कोर्ट के सामने पेश हुए और उन्होंने स्वीकार किया कि मल्हारगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई अवैधानिक थी और जांच प्रक्रिया नियमानुसार नहीं की गई थी।

उच्च न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रखे

कोर्ट ने यह भी प्रश्न उठाया कि पुलिस ने पहले दावा किया था कि बस में चढ़ने वाले व्यक्तियों को वे नहीं जानते, जबकि एसपी मोदी मीणा ने स्वीकार किया कि वे सभी पुलिसकर्मी ही थे और कार्रवाई का नेतृत्व मल्हारगढ़ के हेड कॉन्स्टेबल कर रहे थे।

एसपी मीणा ने अदालत को अवगत कराया कि संबंधित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने जांच सूची भी कोर्ट में प्रस्तुत की। पूरे मामले में कोर्ट ने पीड़ित पक्ष के बयानों और एसपी मीणा के बयानों को दर्ज करने के बाद उच्च न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रख लिया है और अगली सुनवाई की तारीख घोषित नहीं की है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Ambikapur News: अब खुद ही वेटिंलेटर पर आई स्वास्थ्य व्यवस्था! अस्पताल की इस लापरवाही से जज्जा-बच्चा की मौत, पल भर में उजड़ गई परिवार की खुशियां 

Anupam Kher: अनुपम खेर ने पहली बार खाई भांग, बताया ऐसा अनुभव कि दोबारा सेवन न करने की खाई कसम!