रायपुर। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के दौरे से पहले बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया है। प्रदेश बीजेपी ने कार्टून जारी कर कांग्रेस पर व्यंग्य किया है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं की नहीं मुंगेरीलाल की पार्टी है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17-18 मई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। इसके पहले बीजेपी ने दो कार्टून जारी किया है। जिसमें कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा गया है। इसमें कहा गया है कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को दिल्ली बुलाकर फटकार लगाने वाले राहुल गांधी अब 2019 में पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में उन्हें कौन फटकार लगाएगा। सोनिया गांधी या जनता।
ये भी पढ़ें- सीजी बोर्ड के नतीजे घोषित, 12वीं में 77 और 10वीं में 68.04 फीसदी पास
राहुल गांधी ने पिछले दिनों कर्नाटक में मीडिया के सवाल पर कहा था कि 2019 में कांग्रेस को बहुमत मिला तो वे प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्टून में इसी पर व्यंग्य किया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों कांग्रेस के तमाम नेताओं ने सीएम पद के लिए दावेदारी जताई थी। उसके बाद इस बात की चर्चा थी कि राहुल गांधी ने सभी को सीएम पद की चिंता छोड़कर सरकार बनाने के लिए काम करने की नसीहत दी थी।
वेब डेस्क, IBC24