भाजपा नेता के मैरिज हॉल में तोड़फोड़, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा- ‘भाजपा कार्यकर्ताओं पर तानाशाही नहीं चलने देंगे’
भाजपा नेता के मैरिज हॉल में तोड़फोड़, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा- 'भाजपा कार्यकर्ताओं पर तानाशाही नहीं चलने देंगे'
बैकुंठपुर। भाजपा नेता संजय अग्रवाल के मैरिज हॉल में तोड़फोड़ के मामले में राजनीति शुरू हो गई है, इस मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर पूछा है कि ये किस तरह की कार्रवाई है विधायक जी? उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर तानाशाही नही चलने देंगे, इसके लिए सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:अब नहीं लगेगा कोई लॉकडाउन, बाजारों को फुल टाइम खोलने पर किया जा रहा विचार, कृषि मंत्री का बड़ा बयान
बता दें कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल के जिला मुख्यालय स्थित मैरिज कॉम्प्लेक्स पर 2 दिन पहले तोड़फोड़ नगरपालिका प्रशासन द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। इस कार्रवाई के लिए संजय अग्रवाल ने स्थानीय विधायक पर दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई कराने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने कहा- हमारी हर योजना के केंद्र में छत्तीसगढ़ के क…
इसके पहले भी रेणुका सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि राजनीतिक द्वेष की सारी हदें पार हो रही है, चुन-चुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, मैं ऐसे शर्मनाक कुकृत्य की कड़ी निंदा करती हूँ, लोकतंत्र में ऐसी दुर्भावना का कोई स्थान नहीं है। दंभी सरकार किसी मुगालते में ना रहे, हम अपने अधिकारों की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ेंगे।

Facebook



