छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया 1 मई से निकलेंगे विकास यात्रा पर, इस महीने दो बड़े सम्मेलन
छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया 1 मई से निकलेंगे विकास यात्रा पर, इस महीने दो बड़े सम्मेलन
रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है। इसमें सीएम डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा और दो बड़े सम्मेलनों का खाका तैयार किया गया है। सीएम 1 मई मजदूर दिवस के दिन विकास यात्रा पर निकलेंगे। इसके अलावा 20 अप्रैल को उज्जवला सम्मेलन और 24 अप्रैल पंचायती राज सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। जिसका लाइव टेलीकॉस्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का सुनहरा सफर, पदक तालिका पर एक नजर
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को आयोजित बीजेपी की बैठक में आने वाले दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके अलावा जनसंपर्क यात्रा का फीडबैक लिया गया है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बैठक के बाद विकास यात्रा की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा प्रदेश स्तर पर 1 मई से शुरू की जाएगी, जिसके तहत वो पूरे प्रदेश की यात्रा करेंगे। 14 अप्रैल से शुरू हुआ ग्राम स्वराज अभियान 1 मई तक चलेगा। वहीं 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व मनाया जायेगा। वहीं 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान चलेगा, जबकि 30 अप्रैल आयुष्मान भारत अभियान चलेगा।
ये भी पढ़ें-25 जजों की चयन सूची जारी, इंटरव्यू के आखिरी दिन ही नतीजे
बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बीजेपी ने जनसंपर्क अभियान के जरिये एक बड़ा सोशल आडिट किया गया है। जनसंपर्क अभियान के जरिये लोगों के बीच पहुंचकर सरकार और संगठन स्तर पर लोगों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गयी है और उसमें पार्टी काफी हद तक कामयाब रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



