भाजपा संगठन चुनाव के मद्देनजर दिनभर भाजपा दफ्तर पर रही गहमागहमी, पदाधिकारियों ने चुनाव प्रभारी को सौंपे नाम

भाजपा संगठन चुनाव के मद्देनजर दिनभर भाजपा दफ्तर पर रही गहमागहमी, पदाधिकारियों ने चुनाव प्रभारी को सौंपे नाम

  •  
  • Publish Date - November 30, 2019 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

इंदौर। भाजपा संगठन चुनाव के मद्देनजर इंदौर में दिनभर भाजपा दफ्तर पर गहमागहमी का माहौल रहा। नए भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए मंडल अध्यक्षों समेत तमाम विधानसभा के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ रायशुमारी की गई। चुकी उम्र का क्रायटेरिया बढ़ाकर 50 से 55 वर्ष हो जाने की वजह से दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस ने किया बीजेपी सांसदों का घेराव, प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ भी की नारेबाजी, केंद्र से की राहत राशि की मांग

रायशुमारी के दौरान कुल 96 पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष पद के लिए अलग अलग वरीयता के मुताबिक तीन तीन नाम दिए हैं और चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री कैलाश सांखला के साथ रायशुमारी की। हालाकि, दावेदारों की फेहरिस्त में एक दर्जन से ज्यादा नाम हैं, लेकिन माना जा रहा है, कि इस बार विधानसभा क्रमांक दो यानी कैलाश विजययवर्गीय का ग्रह क्षेत्र और विधानसभा क्रमांक तीन का दबदबा देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें — डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों का केस नहीं लड़ेंगे वकील, मां बोलीं- आरोपियों को जिंदा जलाओ तभी होगा न्याय

हालाकि,खुलकर कोई दावेदार नहीं बोल रहा है। लेकिन अंदरखाने सुबह से लेकर शाम तक जोरदार किलाबंदी चलती रही। रायशुमारी के दौरान कैलाश विजयवर्गीय और सुमित्रा महाजन को भी आना था। लेकिन वो नहीं आ पाए हैं। रायशुमारी के दौरान तय किए नाम को प्रदेश भाजपा संगठन तक पहुंचा दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है, कि दिसंबर के पहले हफ्ते में भाजपा जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान शंकर लालवानी, सांसद भाजपा ने कहा कि भाजपा की चुनाव प्रक्रिया बड़ी पारदर्शी और अनुशासनात्मक तरीके होती है।

यह भी पढ़ें — हाउसिंग बोर्ड के आवासीय मेले में अंतिम दिन भी लगी भीड़, लोगों ने लिया 20 फीसदी छूट का लाभ

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aLZTxUh8wZ0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>