कांकेर नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की सूची, देखिए पूरे प्रत्याशियों के नाम
कांकेर नगर पालिका चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की सूची, देखिए पूरे प्रत्याशियों के नाम
कांकेर। बीेजेपी ने नगर पालिका कांकेर के भाजपा प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। नगरपालिका कांकेर के 18 वार्ड के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। वहीं अभी 3 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। जिनके नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है।
यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव : नामांकन में देनी होगी आपराधिक पृष्ठभूमि, सम्पत्ति और दायित्वों की जानकारी
भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय चुनाव की जिला चयन समिति द्वारा नगर पालिका परिषद कांकेर हेतु 18 वार्ड के प्रत्याशियों की आज घोषणा की गई शेष 3 वार्डो की घोषणा बाद में की जाएगी । प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं —
वार्ड क्रमांक 1 अल्बेलापारा उगेश्वरी उइके,
वार्ड क्रमांक 2 उदय नगर विजय लक्ष्मी कौशिक,
वार्ड क्रमांक 3 शिव नगर शकुंतला जैन,
वार्ड क्रमांक 4 महुरबन्द पारा देवेंद्र भाऊ,
वार्ड क्रमांक 5 जवाहर वार्ड जयंत अठभेया,
वार्ड क्रमांक 7 आमापारा राजा देवनानी,
वार्ड क्रमांक 8 शितलापारा महावीर जैन,
वार्ड क्रमांक 9 श्रीरामनगर राजेन्द्र साहू,
वार्ड क्रमांक 10 भंडारी पारा रामती यादव,
वार्ड क्रमांक 11 महादेव वार्ड खालिद अख्तर खान,
वार्ड क्रमांक 12 मांझा पारा दीपक खटवानी,
वार्ड क्रमांक 13 सुभाष वार्ड मीना उके,
वार्ड क्रमांक 14 अन्नपूर्णा पारा टिकेंद्र ठाकुर,
वार्ड क्रमांक 16 शांति नगर रमशीला साहू,
वार्ड क्रमांक 17 कंकालिन पारा उत्तम यादव,
वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाठा सतीश नेताम,
वार्ड क्रमांक 20 जनकपुर रामेश्वर टांडिया,
वार्ड क्रमांक 21 राजा पारा अजय मोटवानी ।
यह भी पढ़ें — तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ रची साजिश, पति को जहर मिली शराब…
बता दें कि 21 दिसंबर का मतदान होना है, इसे देखते हुए राजनीतिक दल प्रत्याशियों की घोषणा जल्द से जल्द करना चाह रहे हैं, जिससे कि प्रत्याशियों को अधिक से अधिक समय मिल सके और वे लोगों से वन टू वन मिल सकें।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/fN8VCRb6wGE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



