भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। प्रदेश के बागी विधायकों को लेकर अमित शाह ने रिपोर्ट मंगाई है। इसके साथ ही शाह ने मध्यप्रदेश हुए सियासी हलचल को लेकर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी दिल्ली बुलाया है।
ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानिए पूरा मामला
हालांकि इसी मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की है।फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। हाईकमान ने पार्टी संगठन की बड़ी बैठकें बुलाने के निर्देश दे दिए हैं।
ये भी पढ़ें:साइबर सेल के गठन पर नाराज हुए डीजीपी, तत्काल भंग करने पुलिस अधीक्षकों
वहीं दूसरी ओर राजधानी में बीजेपी संगठन ने अपने नेताओं की स्पेशल टीम तैयार की है। इनमें पूर्व मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। संगठन द्वारा बीजेपी के विधायकों को संभालने के लिए ये अहम जिम्मेदारी नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, भूपेंद्र सिंह, अरविंद भदौरिया, राजेंद्र शुक्ल को दी गई है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/M_9KIBOjlhI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>