पार्टी छोड़ते ही पूर्व मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ उगला जहर, कहा- फडणवीस के अहंकार के चलते महाराष्ट्र में हुआ भाजपा को नुकसान

पार्टी छोड़ते ही पूर्व मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ उगला जहर, कहा- फडणवीस के अहंकार के चलते महाराष्ट्र में हुआ भाजपा को नुकसान

पार्टी छोड़ते ही पूर्व मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ उगला जहर, कहा- फडणवीस के अहंकार के चलते महाराष्ट्र में हुआ भाजपा को नुकसान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 22, 2020 4:14 pm IST

मु्ंबई: भाजपा छोड़ने के एक दिन बाद वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर अपना हमला तेज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनके अहंकार के चलते भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में सत्ता से बाहर हो गई। खडसे ने फडणवीस पर उनके नारे ‘मी पुन्हा येईन’ (मैं वापस आऊंगा) को लेकर भी निशाना साधा जिसका इस्तेमाल उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान किया था और सवाल किया कि उन्होंने इसकी जगह यह क्यों नहीं कहा कि ‘‘हम वापस आएंगे।’’

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को दिया ‘राज्योत्सव’ में शामिल होने का न्योता

खडसे ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, ‘‘देवेंद्र फडणवीस इतने सक्षम नेता हैं कि उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनावों में अपनी ही पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया। ‘मैं वापस आऊंगा’ पर जोर देने के बजाय उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि ‘हम वापस आएंगे?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका अहंकार था, जिसके कारण 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा को सत्ता से बाहर होना पड़ा।’’

 ⁠

Read More:बिना अनुमति दाढ़ी-मूंछ रखना सब इंस्पेक्टर को पड़ गया भारी, एसपी साहब ने थमा दिया निलंबन का आदेश

फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार से 2016 में इस्तीफा देने के बाद से असंतुष्ट चल रहे खडसे ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी थी और वह अब शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा में शामिल होने की तैयारी में हैं। खडसे (68) ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस पर आरोप लगाया था कि ‘‘उन्होंने उनका जीवन और राजनीतिक करियर बर्बाद करने का प्रयास किया।’’

Read More: ‘मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़’ का नाम देश के पर्यटन नक्शे में शामिल, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि

फडणवीस ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा था, ‘‘यदि उन्हें मेरे बारे में शिकायत थी, तो उन्हें पार्टी के वरिष्ठों को बताना चाहिए था।’’ इस पर खडसे ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली गया था और (अपनी शिकायतों को लेकर) भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी लेकिन मुझे निराशा हुई। मैं जब भी वहां गया, मुझसे मुद्दों को लेकर फडणवीस से बात करने को कहा गया।’’

Read More: मध्यप्रदेश की गरीब जनता को फ्री में मिलेगा कोरोना वैक्सीन, सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य का मंत्री पद छोड़ने के बाद, फडणवीस को कभी इसके लिए समय नहीं मिला कि वह मेरे लिए दिल्ली जाएं और मुद्दों को सुलझायें।’’ खडसे ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद 2016 में राज्य की तत्कालीन भाजपा सरकार से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के पास खडसे के लिए कुछ योजनाओं होंगी, जिन्होंने भाजपा में 40 साल तक रहने के बाद पार्टी छोड़ी है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: उड़ता रायपुर! ड्रग्स गैंग… और कितने खिलाड़ी?

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकता। हालांकि, मैंने देखा है कि खडसे किस आधार पर राकांपा में शामिल होना चाहते हैं। शरद पवार महाराष्ट्र में वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास खडसे के लिए कुछ योजनाएं होंगी क्योंकि वह उन्हें पार्टी में शामिल कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पवार ने उन्हें शामिल करने के बारे में पार्टी नेताओं के साथ भी चर्चा की होगी। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया लेना बेहतर होगा।’’

Read More: JCCJ को एक और बड़ा झटका, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष पवन सुल्तानिया ने थामा कांग्रेस का ​हाथ


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"