बिना अनुमति दाढ़ी-मूंछ रखना सब इंस्पेक्टर को पड़ गया भारी, एसपी साहब ने थमा दिया निलंबन का आदेश | Droga suspended for having beard without prior permission

बिना अनुमति दाढ़ी-मूंछ रखना सब इंस्पेक्टर को पड़ गया भारी, एसपी साहब ने थमा दिया निलंबन का आदेश

बिना अनुमति दाढ़ी-मूंछ रखना सब इंस्पेक्टर को पड़ गया भारी, एसपी साहब ने थमा दिया निलंबन का आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : October 22, 2020/2:52 pm IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पूर्वानुमति के बगैर दाढ़ी रखने वाले रमाला थाने के दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली पर पूर्वानुमति के बगैर लंबी दाढ़ी रखने के आरोप लगने पर उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग में मूंछ रखने के लिए पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सिख समुदाय के अलावा अन्य किसी को भी दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है।

Read More: बिहार छोड़ अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीन के लिए पैसा देना होगा, भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर सीएम भूपेश बघेल का तंज

अधिकारी ने बताया कि एसआई इंतसार अली को दो बार विभागीय अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। विभागीय नियमों की लगातार अनदेखी करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। मूल रूप से सहारनपुर निवासी इंतसार अली पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी। स्थानीय मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, इंतसार अली नवंबर 2019 से ही अनुमति लेने का प्रयास कर रहे हैं लेकिल उन्हें विभाग से इसकी मंजूरी नहीं मिली है।

Read More: RRR में जूनियर एनटीआर का धांसू किरदार, टीजर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे