भाजपा ने उस्मानी का समर्थन करने पर एल्गार परिषद के आयोजकों पर निशाना साधा
भाजपा ने उस्मानी का समर्थन करने पर एल्गार परिषद के आयोजकों पर निशाना साधा
मुंबई/पुणे, सात फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र भाजपा ने पुणे में हाल में हुए एल्गार परिषद के सम्मेलन में ”हिंदू-विरोधी टिप्पणियां” करने वाले शरजील उस्मानी का ”समर्थन” करने को लेकर रविवार को कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने ट्वीट किया कि एल्गार परिषद समाज में विभाजन पैदा कर रही है।
उन्होंने ट्वीट किया, ”उस्मानी की हिंदू-विरोधी टिप्पणियों का समर्थन करके एल्गार परिषद ने अपने असली इरादे जता दिये हैं।’
पुणे के गणेश कला क्रीड़ा रंगमंच में एल्गार परिषद 2021 का आयोजन करने वाले भीमा कोरेगांव शौर्य दिन प्रेरणा अभियान ने एक बयान में कहा कि वह शरजील उस्मानी के साथ ‘पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा’ है।
बयान में कहा गया है कि ‘‘कार्यकर्ता शरजील उस्मानी 23 साल का मुस्लिम छात्र है’’ और ‘‘उसकी पहचान का मुस्लिम पक्ष ही उछाला गया और शरजील के भाषण के प्रति यह विकृत, घिनौना एवं हिंसक प्रतिक्रिया बस उसके धर्म की वजह से है।’’
उसने कहा कि ‘ब्राह्मणवादी तत्वों’ ने ‘शरजील उस्मानी के एक बयान के इर्द-गिर्द हो-हल्ला खड़ा किया।’
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उस्मानी पर 30 जनवरी को पुणे में आयोजित एल्गार परिषद के 30 जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
अधिकारियों ने बताया कि पुणे पुलिस ने भाजपा की युवा इकाई के एक नेता की शिकायत पर दो फरवरी को उस्मानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
राजकुमार

Facebook



