बिजली के भारी-भरकम बिलों का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी भाजपा: रवीन्द्र चव्हाण

बिजली के भारी-भरकम बिलों का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी भाजपा: रवीन्द्र चव्हाण

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

ठाणे, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा भाजपा नेता रवीन्द्र चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार बिजली के भारी-भरकम बिलों को लेकर कुछ नहीं कर रही है और उनकी पार्टी विधानसभा में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएगी।

उन्होंने कहा कि बिजली के भारी-भरकम बिलों के खिलाफ ठाणे जिले के अंबरनाथ और कल्याण जैसे इलाकों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं, जिनमें लोग उद्धव ठाकरे सरकार को पत्र लिखने के साथ-साथ ऐसे बिलों और मीटरों की प्रतियां जला रहे हैं।

चव्हाण जिले की डोम्बीवली सीट से विधायक हैं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा