मध्यप्रदेश में बीजेपी की वर्चुअल रैली, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां, कांग्रेस पर बोला हमला… देखिए LIVE

मध्यप्रदेश में बीजेपी की वर्चुअल रैली, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां, कांग्रेस पर बोला हमला... देखिए LIVE

मध्यप्रदेश में बीजेपी की वर्चुअल रैली, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम शिवराज गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां, कांग्रेस पर बोला हमला… देखिए LIVE
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: June 25, 2020 10:47 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज बीजेपी की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। रैली को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने भी संबोधित किया। सीएम शिवराज ने कहा कि मै ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सही समय पर मध्यप्रदेश को लूटने से बचाया। कांग्रेस पांच साल में पूरे प्रदेश को तबाह कर देती। जनकल्याण की सारी योजना कांग्रेस ने बंद करके भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा था।

ये भी पढ़ें: शराबी ASI ने जमकर किया हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ की झूमाझटकी, पब…

सीएम शिवराज ने कहा कि आईफा की बैठक के लिए कांग्रेस के पास समय था, कोरोना के लिए समय नही था, जैकलीन और सलमान पर ध्यान था। सीएम ने कहा कि मप्र में कोरोना कंट्रेल में है। इस दौरान सीएम ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा आज चीन ने जो हमारी जमीन पर कब्जा किया है, तो उसके लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज से कहा- उठिए, जागिए, चलाइए …

वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के दिन इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी, नड्डा ने इमरजेंसी को काला दिवस बताया। उन्होने कहा कि 1 लाख 40 हजार लोगों को मीसा के तहत जेल में ठूस दिया गया, कई महीनों तक लोगों ने जेल की सजा काटी, प्रजातंत्र को जिंदा रखा, आज सभी को याद करके हम श्रद्धांजलि देते हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की प्रवृत्ति ही ‘आपातकाल’ है, सीएम ने इमरजेंसी को बताया इत…

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि शिवराज सिंह ने मप्र में किसानों के लिए नई योजनाएं लाए, सबसे ज्यादा सिचाई का रकबा बढ़ाया, नड्डा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कामों की तारीफ की। बोले मध्य प्रदेश को बधाई देना चाहता हूं कि कोराना संकट में 3 करोड़ फूड पैकेट्स, 30 लाख राशन किट और लगभग 5 करोड़ लोगों को #FeedTheNeedy कार्यक्रम में और लगभग 70 लाख लोगों को फेस कवर पहुंचाने का काम मध्य प्रदेश की इकाई ने किया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव बीजेपी विधायक के संपर्क में आए दो और MLA ने कराया टे…

कोरोना के कारण दुनिया में प्रति लाख की आबादी पर 115 लोग संक्रमित हो रहे हैं, वहीं भारत में प्रति लाख आबादी पर 31 व्यक्ति संक्रमित हैं। कोरोना के कारण दुनिया में प्रति लाख की आबादी पर 6 लोगों की मृत्यु हो रही है, वहीं भारत में प्रति लाख आबादी पर 1 व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। भाजपा अपनी संस्कृति को ध्यान में रखकर, विचारधारा को मजबूत रखते हुए, नई तकनीक के माध्यम से जनता की सेवा में तत्पर रहती है, ये भाजपा की कार्य शैली है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com