बीजेपी-कांग्रेस में घमासान, कौशिक ने कहा- राहुल दौरे पर आते हैं तो कांग्रेसी लड़ते हैं
बीजेपी-कांग्रेस में घमासान, कौशिक ने कहा- राहुल दौरे पर आते हैं तो कांग्रेसी लड़ते हैं
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी के नेता एक बार आमने सामने हैं। प्रदेश कांग्रेस भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजापुर दौरे को बीजेपी का प्रचार बताया। इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता खुद इसमें डूबे हुए हैं, इसलिए उन्हें ऐसा लगता हैष उन्होंने यहां तक कह दिया कि जब जब राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आते हैं, प्रदेश कांग्रेस के नेता आपस में लड़ते हैं।
छत्तीसगढ़ में चुनावी साल के कारण बीजेपी कांग्रेस के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है। पीएम मोदी के दौरे पर बघेल ने कहा कि जिस आटो में सरगुजा में रमन सिंह बैठ के घूमे थे, उसी आटो में रमन सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घूम रहे थे। उन्होंने इसे शो बाजी बताया। यह केवल प्रचार के लिये ही काम किया था।
भूपेश के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष कौशिक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिखावे में डूब गई है और पार्टी को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। पीएम ने छत्तीसगढ़ की बुजुर्ग महिला का सम्मान करते हुए उनको हाथों से चप्पल पहनाई। यह उनकी भावना है। वे चाहते तो हाथ में दे भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। कौशिक ने कहा कि वैसे भी जब भी राहुल छत्तीसगढ़ के दौरे पर आते है कांग्रेस नेता लड़ते है।
वेब डेस्क,IBC24

Facebook



