भाजपा ने दरभंगा सीट पर जीत हासिल की

भाजपा ने दरभंगा सीट पर जीत हासिल की

  •  
  • Publish Date - November 10, 2020 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

दरभंगा, 10 नवंबर (भाषा) भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने दरभंगा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी राजद के अमरनाथ गामी को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है। निर्वाचन अधिकारी त्यागराजन एस एम ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

सरावगी (50 वर्ष ) ने 2015 के विधानसभा चुना में भी 7460 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी ।

इस सीट पर बिहार चुनाव के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था ।

बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना के रूझानों के अनुसार 243 सीटों में से राजग 126 सीटों पर आगे चल रहा है और भाजपा गठबंधन में अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार की जदयू से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है। भाषा सं दीपक अमित

अमित