आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश), नौ दिसंबर (भाषा) । जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोसाईंगंज बाजार में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- आज ‘अंतरराष्ट्रीय नरसंहार पीड़ित दिवस’, पाक सेना 1971 में मारे गए लाखों
पुलिस के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर सोठौली गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता दिलीप गिरी उर्फ बबलू (42) गांव में ग्राम प्रधान चुनाव की तैयारी कर रहा था। बुधवार को वह गोसाईगंज बाजार में एक सैलून के बाहर बैठा था उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मारी और फरार हो गए।
दिनदहाड़े हुई हत्या से पूरे बाजार में सनसनी फैल गयी और दहशत के कारण आस-पास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
ये भी पढ़ें- बिलासपुर पहुंचीं प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, कहा- बीजेपी ने तैयार किया तीन साल का रोड मैप, जो
पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी का कहना कि मामला पुरानी रंजिश का लगता है, लेकिन पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। बदमाशों का जल्द ही पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।