बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे

बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे

बीएमसी कर्मचारियों को निशुल्क टीकाकरण के तीन अवसर मिलेंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 15, 2021 7:08 pm IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के प्रत्येक कर्मचारी को निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए तीन अवसर मिलेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक, पालिका क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण संबंधी मुद्दों के लिए गठित कार्यबल की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया।

बीएमसी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि अगर कोई कर्मचारी तीन बार उपलब्ध कराए गए अवसरों में भी टीका नहीं लगवाता जो उसका नाम निशुल्क टीकाकरण सूची से हटा दिया जाएगा।

 ⁠

वर्तमान में मुंबई में स्वास्थ्यकर्मिओं और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसी टीकाकरण अभियान के दौरान ही बीएमसी एवं बेस्ट के अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को भी टीका लगाया जा रहा है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में