बीएमसी ने कंगना मामले में अदालत में कैविएट याचिका दायर की
बीएमसी ने कंगना मामले में अदालत में कैविएट याचिका दायर की
मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत में कैविएट याचिका दायर की और आग्रह किया कि यदि अभिनेत्री कंगना रनौत उन्हें जारी किए गए ‘काम रोकने’ के नोटिस को चुनौती देती हैं तो नगर निकाय को पहले सुना जाए।
बीएमसी अधिकारियों ने सोमवार को बांद्रा में पाली हिल स्थित कंगना के आवास का निरीक्षण किया और कई ‘अवैध’ बदलाव पाने के बाद उन्हें काम रोकने का नोटिस जारी किया।
कैविएट में अदालत से आग्रह किया जाता है कि यह याचिका दायर करने वाले को सुने बिना कोई आदेश जारी न किया जाए।
इस बीच, कंगना ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए बीएमसी के नोटिस का जवाब दिया और इसके अधिकारियों पर अपने घर में अवैध रूप से घुसने तथा झूठे दावे करने का आरोप लगाया।
भाषा नेत्रपाल मनीषा
मनीषा

Facebook



