बीएमसी ने कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया | BMC pastes illegal construction notice on Kangana bungalow

बीएमसी ने कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया

बीएमसी ने कंगना के बंगले पर अवैध निर्माण का नोटिस चिपकाया

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 03:58 PM IST, Published Date : December 4, 2022/3:58 pm IST

मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के अधिकारियों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के यहां स्थित बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बीएमसी की टीम उपनगर बांद्रा में अभिनेत्री के पाली हिल बंगले गई थी। वहां नोटिस लेने वाला कोई नहीं था, जिस वजह से नोटिस को वहां चिपका दिया गया।

पढ़ें- कोविड सेंटर में पोस्टेड 150 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर, 5 महीने से स्टायपंड नहीं मिलने का आरोप

अधिकारी ने बताया कि नोटिस में बंगले में एक दर्जन से ज्यादा बदलावों को रेखांकित किया गया है, जैसे कि शौचालय को कार्यालय के कैबिन में तब्दील किया गया है, जबकि सीढ़ियों के साथ नया शौचालय बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बीएमसी ने रनौत से 24 घंटे में इसका जवाब देने को कहा है। उनसे नगर निकाय को यह जानकारी देने को कहा गया है कि इस निर्माण को लेकर क्या उन्होंने कोई मंजूरी ली है ?

रनौत ने यहां उनके कार्यालय परिसर में बीएमसी के अधिकारियों की मौजूदगी का वीडियो सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था और कहा था कि वे उनके कार्यालय को ध्वस्त कर सकते हैं।

पढ़ें- डीएड, बीएड शिक्षक अभ्यर्थियों की भूख हड़ताल स्थगित,…

हालांकि, बीएमसी ने कहा कि उसके अधिकारियों का दौरा उपनगरीय इलाके बांद्रा में अवैध निर्माण पर निगरानी रखने की उनकी नियमित प्रक्रिया का हिस्सा था।

रनौत ने हाल में एक टिप्पणी में मुंबई की तुलना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)से की थी, जिसपर सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराज़गी जताई थी। शिवसेना के नेता अभिनेत्री का बचाव करने के लिए भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।

रनौत ने कहा था कि उन्होंने अपनी संपत्ति में कुछ भी अवैध नहीं किया और बीएमसी से कहा था कि वह नोटिस में बताए कि कौन सा अवैध निर्माण है।

पढ़ें- गायत्री नर्सिंग होम संचालक की मौत, अस्पताल के चेंबर…