बैंक कर्मी का शव होटल से बरामद
बैंक कर्मी का शव होटल से बरामद
फिरोजाबाद (उप्र), 27 दिसंबर (भाषा) फिरोजाबाद के दक्षिण क्षेत्र जैन मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के निकट रविवार दोपहर एक होटल के कमरे से बैंक कर्मी का शव बरामद किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने बताया कि हैदराबाद के गोपनपल्ली इलाके के रहने वाले 35 वर्षीय राजकुमार गत 24 दिसंबर को बैंक ऑफ इंडिया की फरिहा कस्बा स्थित शाखा में ड्यूटी ज्वाइन करने आए थे। उन्होंने बताया कि दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे राजकुमार शनिवार के कमरे का दरवाजा शनिवार को उनके बैंक से लौटकर आने के बाद से नहीं खुला।
पांडे के मुताबिक राजकुमार के भाई राहुल ने उन्हें फोन किया। जवाब न मिलने पर उन्होंने होटल कर्मियों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब ना मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर राजकुमार का शव मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृत बैंक कर्मी के परिजन को खबर दे दी गई है।
भाषा सं सलीम प्रशांत
प्रशांत

Facebook



