अमेठी में दलित व्यक्ति का शव जली हुई अवस्था में मिला, परिवार ने दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट

अमेठी में दलित व्यक्ति का शव जली हुई अवस्था में मिला, परिवार ने दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 5, 2020 / 05:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

अमेठी (उप्र), पांच सितंबर (भाषा) । जिले के थाना गौरीगंज के उत्तर गांव मजरे बस्ती देई में शनिवार सुबह अधेड़ उम्र के एक दलित व्यक्ति का शव जली हुई अवस्था में मिला है।

ये भी पढ़ें- रेवांचल एक्सप्रेस सहित चलेंगी 4 ट्रेनें, उधर इंदौर में आज से बस सेव…

अपर पुलिस अधीक्षक दया राम सरोज ने बताया कि राम प्रसाद पुत्र नंकू सरोज (60) का शव शनिवार सुबह गांव के निकट अधजली अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद परीक्षण के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम कमलनाथ आज शाम 4 बजे शिक्षकों से करेंगे संवाद, इन विषयों …

एएसपी ने बताया कि परिवार ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है तथा परीक्षण रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी।