पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव

पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव

  •  
  • Publish Date - October 24, 2020 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

लखनऊ, 24 अक्टूबर (भाषा) राजधानी के बाहरी इलाके काकोरी और दुबग्गा के वन क्षेत्र में शनिवार को एक बुजुर्ग (60) का शव पेड़ से लटका मिला।

पुलिस के अनुसार बुजुर्ग काफी समय से बीमार थे और कुछ दिन पहले गांजा रखने के आरोप में जेल भी गये थे और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आये थे।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) काकोरी सैय्यद कासिम आबिदी ने बताया कि ठाकुर गंज इलाके के रहने वाले सुखदेव साहू पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार थे, इसके अलावा उन्हें कई और बीमारियां भी थीं। शनिवार को साहू का शव दुबग्गा और काकोरी के बीच वन क्षेत्र में एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।

उन्होंने बताया कि साहू के पास से तीन माह पहले एक किलो से अधिक गांजा मिला था और पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था। पुलिस उनकी मौत के मामले की जांच कर रही है ।

भाषा जफर

प्रशांत

प्रशांत