बिजनौर में मिली लापता युवक की लाश

बिजनौर में मिली लापता युवक की लाश

बिजनौर में मिली लापता युवक की लाश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: November 27, 2020 9:56 am IST

बिजनौर, 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवक की लाश मिली है जिसकी पहचान छिपाने के लिए सिर और चेहरा कुचला गया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह झालू बस स्टैंड के निकट मोहल्ला बढ़वान निवासी 24 वर्षीय शुभम की लाश मिली। लाश का सिर और चेहरा पत्थर से कुचला गया है। हत्या मे प्रयुक्त पत्थर घटनास्थल पर ही पड़ा था।

सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान छिपाने के लिए चेहरा जलाने की भी कोशिश की गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शुभम बृहस्पतिवार शाम से घर से गायब था।

भाषा सं. मानसी

मानसी


लेखक के बारे में