टूंडला के रुधऊ मुस्तकिल बूथ पर मतदान का बहिष्कार

टूंडला के रुधऊ मुस्तकिल बूथ पर मतदान का बहिष्कार

टूंडला के रुधऊ मुस्तकिल बूथ पर मतदान का बहिष्कार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: November 3, 2020 6:29 am IST

फिरोजाबाद (उप्र), तीन नवम्बर (भाषा) फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा उपचुनाव में कुछ स्थानों पर मंगलवार को मतदाताओं ने विकास कार्य न होने की शिकायत करते हुए मतदान का बहिष्कार किया।

रुधऊ मुस्तकिल मतदान बूथ संख्या 30 के मतदाताओं ने ‘विकास नहीं तो वोट नहीं’ के नारे लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कथित वीडियो में टूंडला की उपजिलाधिकारी एकता सिंह मतदान का बहिष्कार कर रहे मतदाताओं को समझाती नजर आ रही हैं।

 ⁠

रुधऊ मुस्तकिल मतदान बूथ संख्या 30 पर 629 मतदाता हैं और खबर लिखे जाने तक वहां एक भी मत नहीं पड़ा है।

बहिष्कार कर रहे मतदाताओं ने संवाददाताओं को बताया कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक विकास का लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक मतदान नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा टूंडला के क्षेत्र लाइनपार के कछपुरा गांव में भी बूथ संख्या 358 नगला बंसी में पानी की समस्या को लेकर मतदान का लगभग बहिष्कार किये जाने की खबरें हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भाषा सं. सलीम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में