रायपुर रेल मंडल कार्यालय में दो गुट के लोग आपस में उलझ गए, मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट के किसी शख्स ने चाकू निकालकर दूसरे गुट पर वार कर दिया। मामले के बाद पूरे डीआरएम ऑफिस में सन्नाटा छा गया। आनन फानन में पुलिस को बुलाकर मामला शांत कराया गया।
रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग स्टैण्ड के ठेके के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही थी, इस दौरान दो गुट के लोग आपस में उलझ गए। घटना के बाद डीआरएम ऑफिस का गेट बंद कर दिया गया और रेल कर्मियों के अलावा किसी को भी अंदर नहीं आने दिया गया। हंगामे के दौरान ऑफिस परिसर में जमकर तोड़फोड़ भी हुई।
देखें वीडियो –
वेब डेस्क, IBC24