रायपुर नगर निगम को बृजमोहन अग्रवाल ने दिया नौ करोड़ 8 लाख

रायपुर नगर निगम को बृजमोहन अग्रवाल ने दिया नौ करोड़ 8 लाख

  •  
  • Publish Date - December 19, 2017 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर नगर निगम को कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक सौगात दी है उन्होंने अपनी  घोषणा के अनुरूप नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा रायपुर नगर निगम के 10 विभिन्न वार्डों में 59 विकास कार्यों के लिए नौ करोड़ 8 लाख 56 हजार रूपए की स्वीकृति दे दी है । जिन वार्डो में कार्य होने हैं उनमे प्रमुख रूप से ब्राम्हणपारा वार्ड, सुधीर मुखर्जी वार्ड, महामाया मंदिर वार्ड, पं. मोतीलाल नेहरू वार्ड, पं. भगवतीचरण शुक्ला वार्ड, पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड, रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड, शहीद पंकज विक्रम वार्ड और चंद्रशेखर आजाद वार्ड शामिल हैं.इनमे गौर करने वाली बात ये भी है कि ये सभी रायपुर ग्रामीण में आते हैं और रायपुर ग्रामीण बृजमोहन अग्रवाल का एरिया है यहाँ सबसे ज्यादा मतदाता है। 

 

ज्ञात हो कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा जारी आदेश के अनुसार ब्राम्हणपारा वार्ड के लिए 11 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस वार्ड के कोसरिया पारा चौक शिवमंदिर सामुदायिक भवन को तोड़कर नया भवन बनवाने पांच लाख रूपए, सारथी चौक से आमापारा चौक तक नाला निर्माण के लिए 15 लाख 58 हजार रूपए, कंकाली अस्पताल परिसर से आमापारा चौक तक नाला निर्माण के लिए 9 लाख 76 हजार रूपए, महाराजा होटल मेनरोड से नवभारत चौक तक नाला निर्माण के लिए 10 लाख 82 हजार रूपए, गिरजा खंभा हनुमान मंदिर से लेकर महितोष चौक तक दोनों तरफ नाली निर्माण के लिए 6 लाख 98 हजार रूपए, आर.के. प्रोविजन स्टोर्स से सोनी बाड़ा तक नाली निर्माण के लिए चार लाख 20 हजार रूपए, कंकाली तालाब के पास सुधा कसार गली में नाली निर्माण के लिए 4 लाख 20 हजार रूपए, पवन सायकल स्टोर्स से आजाद चौक तक नाली निर्माण के लिए पांच लाख 58 हजार रूपए, सांसद श्री रमेश बैस के घर से सतबहनिया माता मंदिर तक नाली निर्माण के लिए तीन लाख 63 हजार रूपए, पंचपथ चौक से धोबीपारा गली हेमनाथ यदु के घर तक दोनों तरफ नाली निर्माण के लिए 3 लाख 35 हजार रूपए, शिवकुमारी ठाकुर (मितानिन) के घर से धोबीपारा चौक तक नाली निर्माण के लिए 3 लाख 63 हजार रूपए तथा धोबीपारा चौक से आमापारा हनुमान मंदिर पावर पंप तक नाली निर्माण के लिए चार लाख 74 हजार रूपए की स्वीकृति दी गई है।इसी प्रकार सुधीर मुखर्जी वार्ड में मस्जिद रोड दुर्गा मंदिर आखिरी पाइंट तक सीसी रोड निर्माण के लिए 33 लाख 71 हजार रूपए, दिनेश तिवारी के घर से रामकिंकर घर वाले रोड तक कांक्रीटीकरण के लिए छह लाख 39 हजार रूपए, गुप्ता हार्डवेयर से थवाईत प्रिंटर्स तक सड़क डामरीकरण के लिए 18 लाख 20 हजार रूपए, थवाईत प्रिंटर्स के सामने जुगलकिशोर शर्मा वाली गली में सीसी रोड निर्माण के लिए 2 लाख 30 हजार रूपए, गोस्वामी किराना स्टोर के पीछे निरंजन देवांगन के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 9 लाख 73 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है।महामाया मंदिर वार्ड में महाराजबंध तालाब से परशुराम नगर तक डबरी के ऊपर से नई सड़क बनाने एक करोड़ 10 लाख रूपए, लीली चौक के पास से मंदिर तक डामरीकरण के लिए 19 लाख 70 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। मोतीलाल नेहरू वार्ड में कालीमंदिर गेट के सामने चांदनी चौक तक बीटी रोड निर्माण के लिए 9 लाख 48 हजार रूपए, ए सिटी होण्डा की आजू-बाजू गली में बीटी रोड निर्माण के लिए 9 लाख 48 हजार रूपए, आरडीए कॉलोनी अशरफ चौक वाली गली गभरापारा में सीसी रोड निर्माण के लिए 3 लाख 73 हजार रूपए, रजनी जनरेटर के बाजू हमीदनगर वाली गली में सीसी रोड मरम्मत कार्य के लिए 4 लाख 38 हजार रूपए.एजाज सायकल के बाजू से सोहेल के घर तक नाली निर्माण के लिए 1 लाख 87 हजार रूपए, सेलून के बाजू नाली निर्माण के लिए 2 लाख 8 हजार रूपए, शन्नो बानो के घर से पप्पू भाई से रफीक भाई के घर तक नाली निर्माण के लिए 6 लाख 25 हजार रूपए, आरोग्य प्रोफाइल के बाजू से शीला ठावरे के निवास तक नाली निर्माण के लिए 3 लाख 75 हजार रूपए, शमा किराना से हरीश के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 1 लाख 86 हजार रूपए, राजू फुग्गावाले के घर से रिजवान के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 1 लाख 68 हजार रूपए, एजाज सायकल के बाजू से सोहेल के घर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 75 हजार रूपए, आरडीए कॉलोनी अशरफ चौक वाली गली से गभरापारा तक नाली निर्माण के लिए 4 लाख 17 हजार रूपए, आरोग्य प्रोफाइल के बाजू से शीला ठावरे के निवास तक सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 76 हजार रूपए और मारवाड़ी शमशान घाट निर्माण पूर्ण करने के लिए 54 लाख रूपए की अतिरिक्त स्वीकृति दी गई है।