‘किसी भी जांच को तैयार, आरोप सिद्ध हुए तो सरेंडर कर दूंगा ज़मीन’

'किसी भी जांच को तैयार, आरोप सिद्ध हुए तो सरेंडर कर दूंगा ज़मीन'

  •  
  • Publish Date - July 27, 2017 / 04:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

 

महासमुंद के सिरपुर में सरकारी जमीन पर आलीशान रिसॉर्ट बनाने के विवाद में फंसे छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को मीडिया के सामने दुनिया की किसी भी एजेंसी से मामले की जांच करा लेने की चुनौती दी। साथ ही ये कहा कि राजनीति में अंदरूनी लड़ाई बाहर नहीं आने चाहिए और राजनीति परिवार तक नहीं होनी चाहिए। साथ ही  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके CM डॉ. रमन सिंह से मधुर रिश्ते हैं। इधर, कांग्रेस ने मंत्री को घेरते हुए विधानसभा के मानसून सत्र में इस मुद्दे को उठाने की बात कही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कागजों का पूरा पुलिंदा लिए बैठे छत्तीसगढ़ सरकार के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महासमुंद जिले के सिरपुर में आलीशान रिसॉर्ट बनाने की सफाई और सबूत दे रहे हैं। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर PMO और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तक से होने और चीफ सेक्रेट्री की ओर से कलेक्टर को लिखी कथित चिट्ठी से सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मंत्री ने दुनिया की किसी भी एजेंसी से जांच कराने की चुनौती दी। इशारों-इशारों में उन्होंने ये तो कहा कि राजनीति में अंदरूनी लड़ाई बाहर न लड़ें और परिवार तक राजनीति नहीं होनी चाहिए, मगर ये भी कहा कि CM रमन सिंह से उनके मधुर रिश्ते हैं।

प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री पर आरोप लगने के बाद विपक्षी दल उन्हें घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहती। कांग्रेस ने विधानसभा के मानसून सत्र में ये मुद्दा उठाने की बात कही है। फिलहाल मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेट्री से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। बृजमोहन को घेरने की राजनीति में दूसरे दलों ने तो शिकंजा कसा ही है। भाजपा के भीतर भी इससे घमासान मच जा