कांग्रेस को महाराष्ट्र में शीर्ष पर लाना मेरी प्राथमिकता : नाना पटोले

कांग्रेस को महाराष्ट्र में शीर्ष पर लाना मेरी प्राथमिकता : नाना पटोले

कांग्रेस को महाराष्ट्र में शीर्ष पर लाना मेरी प्राथमिकता : नाना पटोले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: February 5, 2021 12:03 pm IST

मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि उनका लक्ष्य राज्य में पार्टी को शीर्ष पर लाना है।

भंडारा जिले में साकोली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पटोले ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस ने बाला साहब थोराट की जगह उन्हें राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

पटोले ने नियुक्ति के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जो मुझमें विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरकर दिखाऊंगा और कांग्रेस को राज्य में फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनाऊंगा।’’

 ⁠

चार बार विधायक रहे पटोले ने थोड़े समय के लिए कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था और 2014 में भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से उन्होंने राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल को हराया था।

बहरहाल, मतभेद के कारण उन्होंने भाजपा छोड़ दी।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में