बुलंदशहर के SSP ने एक उपनिरीक्षक को निलंबित, दो अन्य का तबादला किया, आपराधिक मामले में आरोपी को बचाने का आरोप

बुलंदशहर के SSP ने एक उपनिरीक्षक को निलंबित, दो अन्य का तबादला किया, आपराधिक मामले में आरोपी को बचाने का आरोप

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 08:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बुलंदशहर, 21 नवंबर (भाषा) बुलंदशहर के एसएसपी ने दागी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को एक उप-निरीक्षक को निलंबित तथा दो अन्य का जिला पुलिस लाइन में तबादला कर दिया।

ये भी पढ़ें- रेप का मामला निकला झूठा! पीड़ित युवक को मिलेगा 15 लाख का मुआवजा, को…

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि उप-निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को एक आपराधिक मामले में आरोपी को बचाने के लिये 50,000 रुपये मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति ने स्वीकारी गांजा सेवन करने की बात,…

एसएसपी ने कहा कि अहार थाने में तैनात उपनिरीक्षक सिंह को एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद निलंबित किया गया, जिसमें वह अपने इलाके के एक आरोपी के खिलाफ मामले को रफा-दफा करने के लिये ग्राम प्रधान से कथित तौर पर पैसे मांग रहे थे।

एसएसपी ने कहा कि दो अन्य मामलों में दो पुलिस चौकियों के प्रभारी उपनिरीक्षकों प्रमोद गौतम और रामेश्वर दयाल शर्मा का पुलिस अधिकारियों को शोभा न देने वाले कृत्यों में संलिप्त होने के लिये पुलिस लाइन में तबादला कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर NCB का छापा, जा…