मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केबिनेट बैठक शुरू, राज्य में लॉकडाउन को लेकर हो रही चर्चा | Cabinet meeting started under the chairmanship of Chief Minister Bhupesh Baghel, discussion on lockdown in the state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केबिनेट बैठक शुरू, राज्य में लॉकडाउन को लेकर हो रही चर्चा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केबिनेट बैठक शुरू, राज्य में लॉकडाउन को लेकर हो रही चर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : April 12, 2020/7:20 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। सभी मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हैं। बैठक में कोरोना संक्रमण की स्थिति और लॉकडाउन की स्थिति पर चर्चा हो रही है। राज्य में लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हुई है, साथ ही मुख्यमंत्री ने बीते दिन पीएम मोदी से हुई चर्चा को मंत्रियों के साथ साझा किया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस और लूटपाट के आरोपी के बीच झड़प, टीआई सहित 7 पुलिस कर्मी घायल

बता दें कि केंद्र द्वारा घोषित अवधि के अनुसार अब दो दिन ही लॉकडाउन के लिए शेष हैं, वहीं कई राज्यों ने अपने राज्यों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय ले लिया है, जिसमें कांग्रेस शासित राज्य पंजाब और गठबंधन वाला राज्य महाराष्ट्र शामिल हैं, वहीं पड़ोसी राज्य ओडिशा ने भी 30 अप्रैल तक के लिए राज्य में लॉकडाउन करने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें: एक जगह बैठकर कर रहे थे विवाद, लॉकडाउन के उल्लंघन पर कांग्रेस नेता सहित 7 सात लोग गिरफ्तार